श्रम मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने मसाला छाछ की गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना : नगर निगम रायपुर क्षेत्र के जरूरतमंदों को बांटा जाएगा छाछ
1 min readश्रम मंत्री डॉ. शिव डहरिया ने मसाला छाछ की गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना : नगर निगम रायपुर क्षेत्र के जरूरतमंदों को बांटा जाएगा छाछ
@thenewswave.com रायपुर, 15 अप्रैल 2020
नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज यहां अपने निवास कार्यालय से गरीबों और जरूरतमंदों के लिए 35 हजार मसाला छाछ के पैकेट से भरी गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन में उत्पन्न परिस्थितियों के कारण विभिन्न स्थानों, कारखाना क्षेत्रों में संकटग्रस्त श्रमिकों, गरीबों एवं जरूरतमंदों के लिए जिला प्रशासन की पहल पर डोनेशन ऑन व्हील्स के माध्यम से गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन, राशन, साग-सब्जी सहित अन्य आवश्यक सामग्री तात्कालिक व्यवस्था की जा रही है। इसी कड़ी में नगर निगम रायपुर के सभापति श्री प्रमोद दुबे के प्रयास से श्री सुभम अग्रवाल एवं श्री बाकर अब्बास द्वारा प्रदान 35 हजार पैकेट मसाला छाछ दान की गई है। नगर निगम क्षेत्र रायपुर के जरूरतमंदों को जिला प्रशासन के माध्यम से मसाला छाछ वितरित किया जाएगा।