January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

KTU Convocation | क्या इस बार सिर्फ गोल्ड मेडलिस्ट ही होंगे सम्मान के हक़दार ?, NSUI छात्र संघ का गंभीर आरोप

1 min read
Spread the love

Will this time only gold medalists deserve respect?, NSUI student union’s serious allegation

रायपुर। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता व जनसंचार विश्वविद्यालय का पांचवा दीक्षांत समारोह 30 मई को आयोजित किया जा रहा है। हर बार की तरह इस बार भी कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय कार्यक्रम के पहले विवादों में घिरा हुआ है, ये कोई नई बात नहीं है जब विवि को लेकर छात्र नेताओं ने कोई बखेड़ा खड़ा किया होगा। यहां कभी विभागाध्यक्ष की डिग्री फर्जी होने की बात सामने आती है तो कभी किसी विभाग से सेटिंग के जरिये किसी खास को लाभ दिलाने की कोशिश की जाती है। अब दीक्षांत समारोह में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आमंत्रित नहीं करने पर छात्र नेताओं ने बवाल खड़ा कर दिया है।

छात्रों ने कुलपति पर लगाया संघी रवैया अपनाने का आरोप –

वर्तमान में विवि के कुलपति का पद बलदेव भाई शर्मा संभाल रहे है। इनकी नियुक्ति से लेकर इनकी जॉइनिंग तक विवि कैंपस में ही भारी बवाल मचा था। यहाँ तक की इनके काम को लेकर भी कई बार सवाल उठ चुके है। कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन वेबिनार में कुछ आपत्तिजनक लोगों को बुलाने पर (NSUI) के छात्र नेताओं ने नारेबाजी कर इनपर संघ की मानसिकता बच्चो पर थोपने का आरोप लगाया था।

ये है दीक्षांत में आने वाले अतिथियों की लिस्ट –

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय का पांचवा दीक्षांत समारोह 30 मई को आयोजित किया जा रहा है। इसमें शामिल होने वाले अतिथियों की लिस्ट में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ही नाम शामिल ही नहीं है, जिससे नाराज हो कर छात्र नेता हनी बग्गा ने बताया की कुलपति बलदेव भाई शर्मा से जो भी कुलपति रहा है उन सब ने हर एक छात्र को ध्यान में रख कर काम किया है, मगर ये सिर्फ अपनी मनमानी चल रहे है।

क्या इस बार सिर्फ गोल्डमेडलिस्ट ही होंगे सम्मान के हक़दार ? –

हर साल कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सभी बच्चों को स्टेज पर बुला कर सम्मनित किया जाता है। मगर इस बार ड्रेस के पैसे तो लिए मगर ये तय नहीं हुआ है की कितनो को स्टेज तक जाने का मौका मिलेगा। छात्र नेता हनी बग्गा ने बताया है की कुलपति अपनी ही बात पर अड़े हुए है उनको इस बात से मतलब ही नहीं है कि पहले विवि में किस तरह से दीक्षांत होता था। हनी ने आरोप लगाया है कि कुलपति संघी मानसिकता के चलते इस तरह का दोहरा रवैया अपना रहे है। छात्रों के हित में कदम उठाना तो दूर छात्रों से मिलते तक नहीं है और ऐसा ही हाल यहाँ के कुलसचिव का भी है।

छात्र नेताओं ने लगाए गंभीर आरोप –

एक वीडियो वायरल होते हुए हम तक भी पहुंचा, जिसमे साफ़ दिख रहा है कि कैसे कुलपति किसी की बात सुनना ही नहीं चाहते है। छात्र नेता ने हमसे बात करते हुए बताया की कुलपति ने मुख्यमंत्री को क्यों आमंत्रित नहीं किया इसका एक भी बार सही जवाब नहीं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *