Korba sex racket busted | Sex racket busted
कोरबा, 25 जनवरी 2026। कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मकान में चल रहे कथित सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में की गई छापेमारी में पुलिस ने मौके से 6 युवतियों समेत 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक डिंगापुर और रामपुर के बीच स्थित एक बस्ती के मकान में लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थीं। मकान मालकिन सुरती पटेल पर बाहर से लड़कियों को बुलाकर देह व्यापार संचालित करने का आरोप है। स्थानीय लोगों के विरोध पर वह गाली-गलौज और धमकी देती थी।
शनिवार को एक बार फिर मकान में युवतियों के आने की सूचना पर बस्ती के लोगों ने पुलिस को शिकायत दी। इसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी। छापेमारी के दौरान मौजूद युवक-युवतियां भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को पकड़ लिया।
सिविल लाइन थाना प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि गिरफ्तार की गई सभी 6 युवतियां कोरबा जिले के अलग-अलग इलाकों की रहने वाली हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
