Korba Big News | खदान में गूंजी बंदूक की गोलियों की आवाज, डीजल चोर गैंग के साथ CISF की तक़रार

कोरबा। एशिया की लार्जेस्ट ओपन माइंस गेवरा खदान में डीजल चोर गैंग की CISF सिक्योरिटी के QRT टीम से भिड़ंत हुई है। अपने पर हमला होता देख जवानों ने हवाई फायर किया। 30 से 40 हवाई फायरिंग के बाद चोर डीजल से भरे कैंपर वाहन को छोड़कर भाग गए।
बता दें कि इससे पहले भी खदान में डीजल चोर गैंग के साथ CISF के जवानों का आमना सामना हो चुका है, जिसमें CISF जवान ने डीजल चोरों के ऊपर फायरिंग कर दी थी। उक्त घटना में एक डीजल चोर के जांघ में गोली लगने से घायल हो गया था, जिसे गंभीर अवस्था में अपोलो अस्पताल बिलासपुर किया गया था। उसके बाद विभागीय जांच में उक्त जवान को सस्पेंड कर दिया गया था, जिसकी जांच अभी भी जारी है।
दरअसल, डीजल चोर गैंग लगातार सक्रिय है। उनकी हिम्मत इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि वह बिना ख़ौफ़ के खदान में घुसकर डीजल चोरी करते हैं। यही वजह है कि CISF को उन्हें डराने के लिए फायरिंग करनी पड़ती हैं। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ, जिसके बाद डीजल चोर गैंग भाग खड़ा हुआ।