कोण्डागांव| प्राथमिक वनोपज एवं वन प्रबंधन समितियों का होगा सम्मेलन, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा भी होंगे शामिल
1 min readनीरज उपाध्याय/कोंडागांव:- वन एवं जलवायू परिर्वतन विभाग एवं जिला प्रशासन कोण्डागांव के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 12 मार्च 2024 दिन मंगलवार को बस्तर संभाग स्तरीय प्राथमिक वनोपज समितियों और संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के सम्मेलन “जंगल जतरा 2024” का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें बस्तर संभाग के कुल 216 प्राथमिक वनोपज समितियों तथा 2000 संयुक्त वन प्रबंधन समितियों के लगभग एक लाख पच्चीस हजार संग्राहक / प्रबंधक / समिति सदस्य उपस्थित रहेंगे ।
बता दें कि कोण्डागांव में स्टेडियम ग्राउंड कोण्डागांव में आयोजित “जंगल जतरा 2024” कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वनमंत्री केदार कश्यप के अलावा किरण सिंह देव प्रदेशाध्यक्ष भा.ज.पा. एवं विधायक जगदलपुर, कांकेर सांसद मोहन मण्डावी, बस्तर सांसद दीपक बैज, लता उसेण्डी विधायक कोंडागांव, विक्रम उसेण्डी विधायक अंतागढ़, नीलकण्ठ टेकाम विधायक केशकाल, आशाराम नेताम विधायक कांकेर, विनायक गोयल विधायक चित्रकोट, चैतराम अटामी विधायक दंतेवाड़ा, कवासी लखमा विधायक सुकमा, सावित्री मनोज मण्डावी, विक्रम मण्डावी विधायक बीजापुर, लखेश्वर बघेल विधायक बस्तर सहित छ.ग.रा.ल.व. संघ मर्यादित रायपुर के प्रदेश पदाधिकारी/कार्यकारिणी सदस्य, संभाग जिला पंचायत पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।
इस कार्यक्रम में वनधन विकास केंद्रों हेतु संग्रहण प्रशस्करण उपकरणों का वितरण, ईमली संग्रहण वर्ष 2024 हेतु उपकरण का वितरण एवं ईमली संग्रहण कार्य का शुभारंभ के साथ-साथ छत्तीसगढ़ लघुवनोपज संघ द्वारा संचालित सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना के तहत् बीमा राशि का वितरण किया जावेगा।