January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

कोंडागांव | पुलिस के हत्थे चढ़ा अन्तर्राज्यीय बाइक चोरों का गिरोह, 35 मोटरसाइकिल के साथ 3 आरोपी हुए गिरफ्तार

1 min read
Spread the love

नीरज उपाध्याय/कोंडागांव:- कोंडागांव जिले के साप्ताहिक बाजारों, मेला एवं सूने मकानों में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी के खिलाफ कोंडागांव पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोरी के गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है। जिसमें पुलिस ने 20 लाख रुपए की कीमत के 35 मोटरसाइकिल जब्त करते हुए ओड़िसा राज्य के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को कोंडागांव एसपी वाय. अक्षय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चोरी से गिरफ्तारी तक के सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी दी है।

बता दें कि कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार द्वारा जिला कोण्डागांव अन्तर्गत होने वाले चोरी को रोकने एवं पूर्व में हुए चोरी के आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके परिपालन में एडिशनल एसपी रूपेश कुमार डाण्डे के मार्गदर्शन में सायबर सेल एवं थाना विश्रामपुरी की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की गई है। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला की मोटर सायकल चोर गिरोह के सदस्य छत्तीगढ़ से मोटर सायकल चोरी करके उड़ीसा में बेच रहे है। सूचना के आधार पर तुलसी राम साहू पिता लक्ष्मीनाथ साहू उम्र 55 वर्ष जाति तेली साकिन कुंदई नवापारा थाना कुंदई जिला नवरंगपुर उड़ीसा एवं सुखनाथ मरकाम पिता जयराम मरकाम उम्र 32 वर्ष साकिन कुंदई नवापारा थाना कुंदई जिला नवरंगपुर उड़ीसा को एसडीओपी केशकाल भुपतसिंह धनेश्री के नेतृत्व में थाना विश्रामपुरी एवं सायबर सेल कोण्डागांव की टीम द्वारा उड़ीसा के कुदंई में 3 दिनों तक कैम्प कर कार्यवाही करते हुए घेराबंदी कर पकड़ा गया।

 

आरोपियों से हुई पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि उड़ीसा सीमा से लगे क्षेत्रों के साप्ताहिक बाजार एवं सुने मकानों से डूप्लीकेट चाबी के माध्यम से मोटरसायकल को चालू कर चोरी करना स्वीकार किए। साथ ही चोरी की मोटर सायकलों को उड़ीसा में बेचना बताये। आरोपियों के निशानदेही पर उड़ीसा के कुंदई, रायघर, उमरकोट क्षेत्र से कुल 35 नग चोरी के मोटर बरामद किया गया, बरामद मोटरसायकल की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख रूपये है।

उक्त कार्यवाही में साइबर सेल कोंडागांव प्रभारी शशिभूषण पटेल प्रधान आरक्षक अजय बघेल, लूमन सिंह भंडारी, आरक्षक संतोष कोडोपी, अजय देवांगन बिरझू शोरी बिज्जू यादव थाना प्रभारी संजय वट्टी, सउनि सुमंत भगत, उमेंद्र ध्रुव प्रधान आरक्षक नरेश नेताम, गोपीचंद पोसार्य, आरक्षक जागेश मंडावी, सत्तू मरकाम, मिनेश नाग, रवि शांडिल्य, अजय प्रधान महिला आरक्षक बस्तर फाइटर जया पांडे की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *