January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

कोंडागांव | खुदखुड़िया गैंग के खिलाफ़ कोंडागांव पुलिस ने की बड़ी कार्यवाही, 15 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 2 बोलेरो भी ज़ब्त

1 min read
Spread the love

नीरज उपाध्याय/कोंडागांव:- पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन पर एडिशनल एसपी रूपेश कुमार डांडे एवं एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री के पर्वेक्षण में शनिवार रात सायबर सेल व बाँसकोट थाना की संयुक्त टीम ने गांवों में खुडखुडिया जुआ खेलाने वाले 15 जुआरियो को गिरफ्तार किया है। जुआरियो के कब्जे से दो महिन्द्रा बोलेरो, एक मोटरसायकल नगदी रकम 23000 रूपये एवं खुडखुडिया खेलाने की सामग्रियां भी जप्त की गई हैं।

पुलिस ने 2 बोलेरो व अन्य सामान किया जब्त-

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए कोंडागांव सायबर सेल प्रभारी उ.नि शशिभूषण पटेल ने बताया कि सायबर सेल व बाँसकोट चौकी की टीम को दिनांक 13 अप्रैल की रात मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बांसकोट में खुडखुडिया जुआ खेलाते 15 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया। उनके कब्जे से दो महिन्द्रा बोलेरो एक मोटरसायकल नगदी रकम 23,000 रूपये एवं खुडखुडिया खेलाने पर्दा बॉस का टोकना एवं गोटी को जप्त किया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी 15 आरोपियों के खिलाफ बांसकोट चौकी में छ०ग० जुआ (प्रतिशेध) अधिनियम 2022 की धारा 3 के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

इनकी अहम भूमिका रही-

सम्पूर्ण कार्यवाही में चौकी बांसकोट से उ.नि. विनोद नेताम, साइबर सेल के उ.नि. शशिभूषण पटेल, प्रआर. अजय बघेल, आर. संतोष कोडोपी, अजय देवगन, बीजू यादव, विष्णु मरकाम का विशेष योगदान रहा।

आरोपियों का विवरण-

अधिर सरकार पिता, उम्र 26 वर्ष साकिन कुमली, तपन विष्वास, उम्र 52 वर्ष साकिन छताबेड़ा, जीवन सरदार उम्र 40 वर्ष साकिन छाताबेड़ा, नित्यानंद सरकार उम्र 60 वर्ष साकिन कुमली, सपन विष्वास उम्र 60 वर्ष साकिन छाताबेड़ा, सुजन ओझा उम्र 32 वर्ष साकिन डीएनके छाताबेड़ा, हरिदास विष्वास उम्र 61 वर्ष साकिन कुमली, लहर सिंग मरकाम उम्र 40 वर्ष साकिन डोब्लापारा थाना कुंदई, संतुराम यादव उम्र 26 वर्ष साकिन डोब्लापारा, कमलु नेताम उम्र 45 वर्ष साकिन फरदीपारा, हेमकुमार विभार उम्र 38 वर्ष साकिन परधीपारा, हलाल मरकाम उम्र 22 वर्ष साकिन परछीपारा, नंदू नेताम उम्र 28 वर्ष साकिन सोनपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *