August 5, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

कोंडागांव | फरसगांव अस्पताल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ! एम्बुलेंस की व्यवस्था जल्द करवाने का दिया आश्वसन…

Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:– छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर हैं। इस दौरान उन्होंने केशकाल विधानसभा के फरसगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल भी जाना।

इस दौरान मंत्री जायसवाल ने कहा कि बस्तर और सरगुजा संभाग के वनांचल क्षेत्रों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है। इसी तारतम्य में आज मैं बस्तर संभाग के दौरे पर हूँ। मैंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एम्बुलेंस की समस्या से अवगत करवाया गया है जिसका जल्द ही निराकरण किया जाएगा। इसके साथ ही जगदलपुर में सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का काम आगामी 1 महीने में शुरू होने वाला है। कांकेर मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य तेजी से जारी है, साथ ही दंतेवाड़ा मेडिकल कालेज के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। बस्तर संभाग के लिए हमने पिछले 1 महीने में 100 से अधिक डॉक्टरों की नियुक्तियां की हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *