कोंडागांव | आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता, लिखित परीक्षा एवं बोनस अंक का विवरण भी हुआ जारी….

Spread the love

नीरज उपाध्याय/कोंडागांव:- जिला पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2023-24 बस्तर रेंज, जगदलपुर के अंतर्गत जिला कोण्डागांव, जिला कांकेर व जिला नारायणपुर की चयन सूची प्रतीक्षा सूची छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट cgpolice.gov.in एवं अन्य माध्यमों से दिनांक 09/12/2025 को प्रकाशित किया गया था। उक्त चयन/प्रतीक्षा सूची में चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा, व्यापम के द्वारा जारी लिखित परीक्षा एवं बोनस अंक का विवरण आज दिनांक 14/12/2025 को छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाईट https:/cgpolice.gov.in एवं कार्यालय पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया गया है।

अभ्यर्थियों की चयनित/प्रतीक्षा सूची को छत्तीसगढ़ कार्यपालिक बल आरक्षक (भर्ती तथा सेवा की शर्तें) नियम 2007 व संशोधित नियम 2019 के कंडिका 07 के (छः) एवं (सात) में दिये गये प्रावधानों का पूर्णतः पालन करते हुए तैयार की गई है। उक्त नियम में उल्लेखित प्रावधान निम्नानुसार हैः-

1. चयन/प्रतीक्षा सूची में शासन के निर्देशानुसार नगर सैनिकों के लिए वर्गवार रिक्तियों में 25 प्रतिशत समस्तरीय एवं श्रेणीवार एवं जाति वर्गवार आरक्षण का लाभ दिया गया है।

2. चयन/प्रतीक्षा सूची में शासन के निर्देशानुसार भूतपूर्व सैनिकों (Ex. Army) के लिए वर्गवार रिक्तियों में 10 प्रतिशत समस्तरीय एवं श्रेणीवार एवं जाति वर्गवार आरक्षण का लाभ दिया गया है।

3. चयन/प्रतीक्षा सूची में शासन के निर्देशानुसार जिन जिलों में सहायक आरक्षकों के पद स्वीकृत हैं, में पदस्थ सहायक आरक्षकों के लिए वर्गवार रिक्तियों में 15 प्रतिशत समस्तरीय एवं श्रेणीवार एवं जाति वर्गवार आरक्षण का लाभ दिया गया है।

4. चयन/प्रतीक्षा सूची में शासन के निर्देशानुसार महिलाओं के लिए वर्गवार रिक्तियों में 30 प्रतिशत समस्तरीय एवं प्रभागवार एवं जाति वर्गवार आरक्षण का लाभ दिया गया है।

5. एक समान कुल अंक प्राप्त करने वाले अभयर्थियों की परस्पर वरिष्ठता उनकी जन्मतिथि के आधार पर निश्चित किया गया है। अधिक आयु वाले अभ्यर्थी को वरिष्ठ माना गया है।

6. अभ्यर्थियों को उल्लेखित शीर्ष की विशेष योग्यता हेतु प्रत्येक शीर्ष के लिए 05 अंक निर्धारित कर 10 अंक अधिकतम बोनस अंक प्रदान किया गया है।

(क) राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में प्रवीणयता (केवल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता जिनका सीधा संचालन उस खेल के अखिल भारतीय संघ के द्वारा किया जाता है, उसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों को 05 अंक बोनस प्रदान किया गया)

(ख) एन.सी.सी. (सी) प्रमाण पत्र धारी/एन.एस.एस. (राष्ट्रीय सेवा योजना) का प्रमाण पत्र धारी

को 05 अंक बोनस प्रदान किया गया।

अभ्यर्थी उक्त वेबसाईट में अपने शारीरिक दक्षता परीक्षा/व्यापम के द्वारा जारी लिखित परीक्षा एवं बोनस अंक इस प्रकार कुल प्राप्तांकों का अवलोकन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *