कोंडागांव : हाट बाजारों में बंद होगी मुर्गा लड़ाई व शराब बिक्री, ST, SC, OBC समाज की बैठक में हुआ फैसला
1 min readनीरज उपाध्याय/फरसगांव:- फरसगांव में सर्व एसटी, एससी, ओबीसी. मूलनिवासी समाज का जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आहूत की गई थी।इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे फरशुराम सलाम द्वारा एजेंडावार चर्चा शुरू की गइ। जिसमे सर्वप्रथम एसटी, एससी, ओबीसी, मूलनिवासी समाज की जिला स्तरीय पदाधिकारियों का कलेक्टर एवं अन्य विभागों के अधिकारियों से सार्वजनिक मुलाकात करने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं ब्लॉक स्तर पर संगठन के पदाधिकारियों की नियुक्ति के संबंध में शासन प्रशासन को लिखित सूचना देने का प्रस्ताव भी पारित हुआ।
हाट बाजारों में बंद होगी मुर्गा लड़ाई व शराब बिक्री-
इस बैठक के सम्बंध में फरसुराम सलाम ने कहा कि समाज के पदाधिकारियों ने अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी निर्णय लिया। जिसमें मुख्यतः कलेक्टर को सामाजिक बुराइयों से अवगत कराने के लिए ज्ञापन सौंप कर हाट बाजारों में मुर्गा लड़ाई, शराब बिक्री व सेवन पर प्रतिबंध लगवाने की बात कही गयी। साथ ही कोंडागांव जिले के जर्जर विद्यालयों के जीर्णोद्धार करवाते हुए शिक्षा का स्तर एवं गुणवत्ता में सुधार करने के लिए सुदूर क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक कार्य करेंगे।
समाजिक व धार्मिक टीका टिप्पणी न करने की समझाइश-
मूलनिवासी समाज के किसी भी व्यक्ति की सामाजिक आस्था को आहत पहुंचाने वाले पोस्ट टीका टिप्पणी से बचने की आवश्यकता है। तथा अंत मे प्रत्येक ब्लॉक व जिला में पदाधिकारियों के गठन प्रक्रिया में शामिल होने व पेसा नियम 2022 के अंतर्गत गौण खनिज का खनन और ट्रेडिंग पर चर्चा किया गया।