कोंडागांव | NH-30 में कार और बाइक की हुई जबरदस्त भिड़ंत, बाप- बेटी की मौके पर मौत, 2 घायल ! पढ़ें पूरी खबर…..

नीरज उपाध्याय/कोंडागांव:– राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में एक बार फिर भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां खराब सड़क के कारण फिर मासूमों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बताया जा रहा है कि फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माझीआठगांव के पास कार और बाइक की भिड़ंत हुई है। मोटरसाइकिल में कुल 4 लोग सवार थे, जिसमें पिता- पुत्री की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं 2 लोग घायल भी हुए हैं। हालांकि मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। फरसगांव पुलिस घायलों को अस्पताल पहुंचा कर मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर तकरीबन 3 बजे मोटरसाइकिल में 4 लोग सवार को फरसगांव से केशकाल की ओर आ रहा था। तभी फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माझीआठगांव के पास सड़क के गड्ढे के कारण मोटरसाइकिल अनियंत्रित हुई और विपरीत दिशा से आ रही कार से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइकसवार पिता व उसकी मासूम बेटी की मौके पर ही मौत ही गई। वहीं बाइकसवार 1 महिला व एक पुरुष घायल हो गए हैं।
इधर घटना की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को पोस्टमार्टम हेतु फरसगांव मर्च्युरी भिजवाया है। वहीं घायलों को 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचा दिया गया है। फिलहाल दोनों मृतकों की पहचान जुटाई जा रही है।