KONDAGAON BREAKING | नियमितीकरण की मांग को लेकर संविदा कर्मचारी महासंघ का हल्लाबोल, 26 को करेंगे एकदिवसीय हड़ताल
1 min readनीरज उपाध्याय/कोण्डागांव :- छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के द्वारा दो सूत्रीय मांग नियमितीकरण एवं पिछला अप्राप्त वेतन वृद्धि को लेकर 26 अगस्त को एक दिवसीय हड़ताल करेंगे। छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ अब अपनी मांग को ले कर प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। 23 अगस्त से 25 अगस्त तक तिरंगा पट्टी लगा कर अपने कार्यालयों में काम कर रहे है और 26 अगस्त को एक दिवसीय हड़ताल करेंगे एवं जिला मुख्यालय में तिरंगा रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। इसकी सूचना तथा ज्ञापन सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ के द्वारा कोंडागांव जिला के कलेक्टर कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय, SDM कार्यालय को दिया गया।
उक्त रैली स्थान NCC ग्राउंड कोंडागांव से कलेक्टर कार्यालय तक निकाला जाएगा जिसने जिला कोंडागांव के समस्त विभाग के कुल 1000 से ज्यादा संविदा कर्मचारी उपस्थित होंगे। ज्ञात हो कि वर्तमान सरकार द्वारा चुनाव से पहले अपने जन घोषणा पत्र में सरकार बनते ही इनके नियमितीकरण किए जाने की उल्लेख किया था किंतु आज पर्यंत इन के नियमितीकरण की कार्यवाही नहीं की गई इसलिए संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल की ओर लामबंद हो रहे हैं।