November 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

किम जोंग उन की तबियत खराब ,उसकी बहन हैं नॉर्थ कोरिया का दूसरा सबसे अहम चेहरा

1 min read
Spread the love

किम जोंग उन की तबियत खराब ,उसकी बहन हैं नॉर्थ कोरिया का दूसरा सबसे अहम चेहरा

नॉर्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन की बहन किम यो-जोंग को देश में दूसरा सबसे अहम चेहरे के तौर पर देखा जाने लगा है. 11 अप्रैल 2020 को किम यो-जोंग को नॉर्थ कोरिया के पोलित ब्यूरो में अल्टरनेट सदस्य के रूप में दोबारा शामिल किया गया. किम यो-जोंग देश के बाहर भी नॉर्थ कोरिया का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.

बता दें कि किम जोंग उन की तबीयत खराब होने की कुछ रिपोर्ट सामने आई हैं. अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हार्ट सर्जरी के बाद किम की हालत गंभीर हो सकती है. हालांकि, स्वतंत्र रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ कोरिया के सेजोंग इंस्टीट्यूट के विश्लेषक चिओंग सिओंग चांग का कहना है कि किम जोंग उन की बहन पहले से ही नॉर्थ कोरिया की सरकार में प्रभावी भूमिका निभा रही हैं.

theguardian.com की रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन की देश और दुनिया में जो छवि है, उसे तैयार करने में उनकी बहन का काफी योगदान समझा जाता है. साउथ कोरिया में 2018 में विंटर ओलंपिक्स के दौरान किम यो-जोंग ने नॉर्थ कोरिया के दल का प्रतिनिधित्व किया था.

नॉर्थ कोरिया के मिलिट्री एक्सरसाइज का जब साउथ कोरिया ने विरोध किया तो मार्च में किम यो-जोंग ने पहली बार सार्वजनिक बयान जारी कर कहा कि साउथ कोरिया ‘डरे हुए कुत्ते की तरह भौंक रहा है.’

मार्च में ही किम यो-जोंग ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ की थी क्योंकि ट्रंप ने किम जोंग उन को पत्र भेजकर कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों देश अच्छे द्विपक्षीय संबंध कायम रखेंगे. ट्रंप ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर भी कोरिया की मदद करने की बात कही थी.

डोनाल्ड ट्रंप के साथ दो बार आयोजित समिट में भी किम जोंग उन की बहन ने उनका साथ दिया था. Guardian की रिपोर्ट के मुताबिक, सिडनी में इंटरनेशनल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट में सीनियर लेक्चरर और नॉर्थ कोरिया मामलों के जानकार लिओनिड पेट्रोव का कहना है कि किम यो-जोंग का किम जोंग उन के साथ डायरेक्ट एक्सेस है और यो-जोंग उन पर गहरा प्रभाव भी डालती हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *