January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Khelo India | खेलो इण्डिया सेंटर बहतराई के एथलीट अमित एथलेटिक्स यूथ अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई

1 min read
Spread the love

Khelo India | Athletes of Khelo India Center Bahtarai qualify for Amit Athletics Youth International Competition

रायपुर। गुवाहाटी आसाम में आयोजित 18वीं यूथ एथलेटिक्स चैम्पियनशीप प्रतियोगिता में छ.ग. राज्य की प्रथम खेल एकेडमी खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बहतराई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे एथलीट मास्टर अमित कुमार ने ब्रांज मेडल प्राप्त किया । वे 10 किलोमीटर पैदल चाल में यूथ एशिया चैम्पियनशिप जो इण्डोनेशिया में जुलाई में आयोजित होगी, इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय दल के कैम्प के लिए क्वालीफायर बेंच मार्क से पहले समय सीमा में पहुंचकर क्वालीफाई किया है। अमित कुमार में प्रतियोगिता में 10 कि.मी. की दूरी 44ः53.56 में तय किया। अमित कुमार छ.ग. के पहले एथलीट है, जो इस प्रतियोगिता में क्वालीफाई हुए है।
गौरतलब है कि बहतराई स्थित छ.ग. की प्रथम खेल अकादमी में हॉकी, एथलेटिक्स और आर्चरी का आवासीय खेल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां पर लगभग 100 से ज्यादा महिला/पुरूष खिलाड़ी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। यहां उच्च एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक, प्रशिक्षण के उच्च मानको को संचालित करने वाली टीम की नियुक्ति की गई है। एथलेटिक्स प्रशिक्षण के लिए हेतु कोच द्रोणाचार्य अवार्डी जे.एस भाटिया की निगरानी में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। खिलाड़ियों उच्च प्रदर्शन के लिए हाई परफामेंस मैनेजर लगातार उनके फिटनेस, स्वास्थ्य, आहार की जानकारी तथा व्यक्तिगत आवश्यकताओं का मूल्यांकन कर खिलाड़ियों को उच्च प्रदर्शन की ओर दिन प्रतिदिन ध्यान दे रहे हैं। लगातार खिलाड़ियों के प्रदर्शन और आवश्यकताओं की पूर्ति खेल एवं युवा कल्याण विभाग कर रहा है ।उक्त उपलब्धि pr छ.ग. खेल युवा कल्याण विभाग के अपर मुख्य सचिव, सचिव ओर खेल संचालक व सहायक संचालक बिलासपुर एवम सेंटर के परफामेंस मैनेजर ने अपनी शुभकामनाएं प्रेेषित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *