January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Khairagarh By-Election | कांग्रेस ने खैरागढ़ उपचुनाव के लिए किया उम्मीदवार के नाम का ऐलान, इनके कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी

1 min read
Spread the love

Congress announced the name of the candidate for Khairagarh by-election, big responsibility on their shoulders

रायपुर। कांग्रेस ने खैरागढ़ से उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी हैं। यहां चुनाव के लिए यशोदा वर्मा को उम्मीदवार बनाया है।

बता दें कि लोधी समुदाय से ताल्लुक रखने वाली यशोदा वर्मा जिला पंचायत सदस्य राजनांदगांव रही हैं। वहीं, पति निलंबर वर्मा भी जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। नीलांबर वर्मा कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के करीबी माने जाते हैं। यशोदा वर्मा वर्तमान में ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष हैं।

विदित हो कि खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है। खैरागढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के नाम पर चर्चा के बाद यशोदा वर्मा के नाम पर मुहर लग गई। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम शामिल हुए थे।

बता दें कि निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक उप चुनाव के लिए नामांकन 17 मार्च को अधिसूचना के प्रकाशन से शुरू हो जाएंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 24 मार्च निर्धारित की गई है। 25 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 28 मार्च तक प्रत्याशियों को अपने नाम वापस लेने का मौका दिया जाएगा। उसके बाद वैध प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया जाएगा। खैरागढ़ सीट पर मतदान 12 अप्रैल को होना है। 16 अप्रैल को मतगणना और परिणाम जारी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *