केशकाल | चखना दुकान की आड़ में बैठा कर परोसते थे शराब ! 5 दुकान मालिकों पर पुलिस ने की कार्यवाही…

नीरज उपाध्याय/केशकाल: कोंडागांव एसपी वाय. अक्षय कुमार के निर्देश व एएसपी कौशलेंद्र देव पटेल एवं एसडीओपी अरुण नेताम के मार्गदर्शन टग थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में दिनांक 7 अगस्त को मुखबीर सूचना मिली की जामगांव रोड की ओर स्थित दुकानो पर दुकान के मालिक द्वारा कुछ लोगो को अपने दुकान के पास किनारे बैठाकर शराब पीने के लिए चखना डिस्पोजल व पानी उपलब्ध कराते हुए शराब पीने वाले को अपने दुकान के आड़ में बैठाकर शराब पीने दे रहे है। जिससे रोड में आने जाने वाले को दिक्कत हो रहे है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उलट स्थानों पर रेड कार्यवाही की गई। जहां दुकान के किनारे शराब पीने वाले पुलिस को देखकर भाग गये। शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले 05 दुकानदारो जिसमें 1. प्रोसेनजीत राय पिता श्री अजीत राय जाति कायस्थ उम्र 38 वर्ष निवासी शांति नगर केशकाल 2. प्रशंजीत राय पिता कुमुंद राय जाति नमोशुद्रो उम्र 32 वर्ष निवासी वंगाली कैम्प बोरगांव केशकाल 3. विजय कुमार निषाद पिता मानसिंग निषाद उम्र 43 वर्ष निवासी जामगांव केशकाल 4. लिलधर सिंह राजपूत पिता चैनसिंग राजपूत उम्र 40 वर्ष निवासी बोरगांव डिहीपारा केशकाल 5. अजय निषाद पिता मानसिंग निषाद उम्र 30 वर्ष निवासी जामगांव केशकाल सभी थाना केशकाल जिला कोण्डागांव छ.ग. के खिलाफ धारा 36 क आबकारी एक्ट के तहत अलग अलग कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक धीरेन्द्र ठाकुर, प्र.आर. संजय बिसेन, प्र.आर. मेहतु मण्डावी, धर्मेन्द्र नेगी, जगेश नेताग मनोहर निषाद, अरूण यादव, जीएस. कुलदीप व थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा।