केशकाल | बीमार है सिस्टम ! 13 दिनों से अंधेरे में डूबा हुआ है सुरडोंगर अस्पताल, कर्मचारी व मरीज परेशान, विभाग नहीं दे रहा ध्यान….
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल नगर पंचायत अंतर्गत सुरडोंगर के उप स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों अव्यवस्थाओं का आलम है। एक तो बारिश के दिनों में अस्पताल की छत से पानी रिसकर (सीपेज) अंदर आने लगता है। वहीं दूसरी ओर पिछले 2 सप्ताह से यह अस्पताल अंधेरे में डूबा हुआ है। ऐसे में अस्पताल स्टाफ व यहां आने वाले मरीजों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें कि उप स्वास्थ्य केंद्र सुरडोंगर में कुछ महीने पहले ही रंग-रोगन, मरम्मत एवं शेड निर्माण का भी काम हुआ है। इसके बावजूद बारिश होने पर छत सीपेज मारने लगी है। जिससे मरीजों का वार्ड में रहना दूभर हो गया है। इसके साथ ही स्टाफ क्वार्टर की स्थिति भी दयनीय है। जिसके कारण कोई मरीज यहां आना ही नहीं चाहते, जो मरीज आते भी हैं वह अस्पताल की स्थिति को देख कर लौट जाते हैं।
इस सम्बंध में एसडीएम अंकित चौहान का कहना है कि मीडिया म माध्यम से जानकारी मिली है कि उप स्वास्थ्य केंद्र सुरडोंगर में विद्युत व्यवस्था में खराबी आई हुई है। मैंने सीजीएमएससी इंजीनियर को विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। शनिवार को इंजीनियर उप स्वास्थ्य केंद्र पहुंच कर मरम्मत कार्य शुरू करवा देंगे।