February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

केशकाल | NH-30 पर वाहन चालकों की बेतरतीब ड्राइविंग बनी जाम का सबब, पुलिस नहीं कर रही कार्यवाही, 20 घण्टों से जूझ रहे हैं राहगीर और यात्री ….

Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- दीपावली का पर्व समाप्त होते ही एक बार फिर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल घाटी में वाहनों का ट्रैफिक बढ़ गया है। घाटी की खराब सड़क और वाहन चालकों की बेतरतीब ड्राइविंग के कारण एक बार फिर घाटी में जाम लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। बीते मंगलवार की शाम 5 बजे से बुधवार दोपहर 2 बजे तक घाटी में लगातार जाम की स्थिति बनी हुई है।

आलम ये है कि राहगीरों और यात्रियों को घण्टों तक जाम में फंसकर प्रताड़ित होना पड़ रहा है। जितनी समस्या राहगीरों को हो रही है उससे दुगुनी परेशानी पुलिस को भी झेलनी पड़ रही है। क्योंकि घाट में इन दिनों प्रत्येक वाहन के गुजरने पर धूल का गुबार उड़ना शुरू हो गया है। पुलिस के जवान उसी धूल में खड़े होकर जाम खुलवाने में लगे हुए हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही केशकाल थाना प्रभारी ने बस एजेंटों की बैठक कर उन्हें हिदायत दिया था कि वो अपने बस कंडक्टर व चालक को समझाइश दें कि वो घाट जाम के वक्त ओवरटेकिंग न करें। ओवरटेकिंग करते पाए जाने पर उसके विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाएगी। इसके बावजूद बस चालकों की लापरवाही कैमरे में कैद हो रही है। लेकिन पुलिस इन लापरवाह चालकों पर कोई कार्यवाही नहीं करती।

अब देखना होगा कि क्या केशकाल पुलिस इन लापरवाह वाहन चालकों पर कार्यवाही करती है या वाहन चालकों की बेतरतीब ड्राइविंग का खामियाजा पुलिस के जवानों और राहगीरों को धूल में खड़े होकर भुगतना पड़ता है ये तो वक्त ही बताएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *