नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल शहर की जर्जर सड़क के कारण आम जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए बीते दिनों जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने सड़क की वस्तुस्थिति की जानकारी हेतु कोंडागांव से अधिवक्ताओं की एक जांच टीम गठित कर विस्तृत रिपोर्ट मांगी थी। जिसके परिपालन में शुक्रवार को अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दीपक ठाकुर, गोपाल दीक्षित समेत पीडब्ल्यूडी एवं राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम केशकाल पहुंची।
इस दौरान उन्होंने जनपद पंचायत से पंचवटी तक पैदल नगर का भ्रमण कर सड़क की वस्तुस्थिति का जायजा लिया। साथ ही स्थानीय नगरवासियों, दुकानदारों एवं राहगीरों से बातचीत कर एक विस्तृत जांच रिपोर्ट तैयार की गई है। यह रिपोर्ट जिला एवं सत्र न्यायाधीश को सौंपी जाएगी। अब देखना होगा कि क्या न्यायालय के द्वारा संज्ञान में लिए जाने के बाद शहर के सड़क की स्थिति में कुछ व्यापक बदलाव होता है या फिर यही स्थिति बनी रहेगी यह जनचर्चा का विषय बना हुआ है।
इस दौरान अधिवक्ता दुर्गेश जोशी, महेश बघेल, गजेंद्र ठाकुर, सरस्वती सेठिया, उमा मानिकपुरी, केशव ठाकुर, ब्रिज कुमेटी आदि मौजूद रहे।
केशकाल | अधिवक्ताओं की टीम ने लिया जर्जर सड़क का जायजा ! न्यायाधीश को सौंपेंगे जांच रिपोर्ट….
