केशकाल | नल का पानी पीने वाले रहें सावधान, नलों में पानी के साथ निकल रहे हैं कीड़े, जिम्मेदार अंजान ! देखें वीडियो….
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल नगर पंचायत में एक बार फिर बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। जहां वार्ड क्रमांक 1 में लगे पानी की टंकी की साफ सफाई न होने के कारण आम जनता के घर घर लगे टाइमिंग नलों से पानी के साथ साथ कीड़े निकलने की जानकारी मिल रही है। जिसके कारण वार्डवासियों में खासी नाराजगी है। वार्डवासियों का कहना है कि नगर पंचायत टंकी की साफ सफाई का सही ध्यान नहीं रख रहा है, इसी कारण पानी में कीटाणु पनप रहे हैं। और यही किटाणु युक्त पानी पीकर वार्डवासी बीमार भी पड़ रहे हैं।
दरअसल केशकाल नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 निवासी देव साहू के घर मे मंगलवार सुबह नल से पानी भरते वक्त अचानक कीड़े नजर आने लगे। उन्होंने तत्काल मोबाइल के कैमरे से फ़ोटो- वीडियो बनाकर सोसल मीडिया में साझा किया।
वार्डवासियों का कहना है कि नगर पंचायत द्वारा नियमित रूप से टंकियों की साफ सफाई नहीं करवाई जाती है। हमारे वार्ड में जो पानी टंकी है, उसकी सही तरीके से सफाई करवाई जाए, ताकि पानी मे कीड़े न पनपें। साथ ही अन्य वार्डों के टंकियों का भी अच्छे से साफ सफाई करवाया जाए।