केशकाल | केशकाल थाना का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे एसपी वाय. अक्षय कुमार ! अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशानिर्देश…

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार इन दिनों लगातार जिले के सभी थानों का भ्रमण कर वार्षिक निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को एसपी केशकाल थाना के वार्षिक निरीक्षण पर पहुंचे। जहां सर्वप्रथम जवानों के द्वारा एसपी वाय. अक्षय कुमार को सलामी दी गई। ततपश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने के दस्तावेजो का निरीक्षण कर थाने मे उपस्थित अधिकारी कर्मचारीयों से मुखातिब हुए।
इस दौरान एसपी ने अधिकारी कर्मचारियों से बातचीत करते हुए उनका हाल चाल पुछकर समस्याओं को सुना। ततपश्चात उन्होंने थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान व समस्त विवेचकों को महिला व बालकों से सम्बंधित अपराधों एवं अन्य गंभीर अपराधों को विशेष रूप से ध्यान देते हुए त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देश किया। उन्होंने थाना क्षेत्र अंतर्गत होने वाले अपराधो को गंभीरता पूर्वक ध्यान देते हुए तत्काल प्रथम सूचना पत्र दर्ज करने निर्देश दिया गया। थाना परिसर की साफ सफाई का जायजा लेते हुए रिकार्ड रूम, आम्र्स एम्युनेशन एवं जप्ती माल का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान केशकाल एसडीओपी अरुण नेताम भी मौजूद रहे।