केशकाल | साहू समाज ने हर्षोल्लास के साथ मनाई भक्त माता कर्मा की जयंती, विधायक ने की सामाजिक भवन देने की घोषणा…

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी केशकाल व फरसगांव तहसील साहू संघ के द्वारा वार्षिक उत्सव एवं सन्त शिरोमणि भक्त माता कर्मा की 1008वीं जयंती का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर सर्वप्रथम मंगलवार सुबह साहू समाज की बड़ी संख्या में महिलाओं, पुरुषों एवं युवाओं ने केशकाल नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली। ततपश्चात मंगल भवन में सामाजिक मिलन एवं संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम, नगर पंचायत अध्यक्ष बिहारीलाल शोरी, जनपद पंचायत अध्यक्ष नंदिनी पोटाई, पार्षद पंकज नाग समेत समाज के पदाधिकारी व गणमान्य लोग शामिल हुए। जहां साहू समाज के विकास, उत्थान एवं अन्य विषयों पर चर्चा- परिचर्चा भी हुई।
इस दौरान विधायक नीलकंठ टेकाम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में मुझे बहुमत देकर विधायक बनाने में साहू समाज की अहम भूमिका रही है। इसके लिए मैं साहू समाज का सदैव आभारी रहूंगा। विधायक ने अपने उद्बोधन में साहू समाज की मांग पर मुहर लगाते हुए जल्द ही केशकाल में साहू समाज के भवन निर्माण करवाने की घोषणा भी की है।
नगर पंचायत अध्यक्ष बिहारीलाल शोरी ने कहा कि साहू समाज की सामाजिक एकता व समरसता का यह उदाहरण है कि आज समाज के बड़ी संख्या में महिला, पुरुष व युवा वर्ग एकत्रित होकर भक्त माता कर्मा की जयंती मना रहे हैं। मैं केशकाल नगरवासियों की ओर से आपको सन्त शिरोमणि भक्त माता कर्मा जयंती की बधाई देता हूं। इस दौरान समाजिक पदाधिकारी- तुलसी साहू, गिरजाशंकर साहू, प्रह्लाद साहू, कमलेश्वरी साहू, सरोज साहू, ललिता साहू, बृजलाल साहू समेत अन्य पदाधिकारी व सामाजिक जन मौजूद रहे।