केशकाल | अन्य राज्यों से आकर केशकाल में निवासरत 11 संदिग्धों पर पुलिस ने कसा शिकंजा ! हुई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही….

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल थाना क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने जिला कोण्डागाँव पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के दिशानिर्देशन एवं अति.पु.अधी. कौशलेंद्र देव पटेल एवं एसडीओपी अरूण नेताम के मार्गदर्शन में केशकाल पुलिस द्वारा अन्य राज्यो या जिलों से आए व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है।
केशकाल थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र केशकाल क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा बाहरी राज्य व जिला से आए मुसाफिर, फेरीवालों के विरुद्ध लगातार शिकायत की जा रही थी। मुसाफिरों द्वारा बिना किसी सूचना व अनुमति के किसी भी सार्वजनिक स्थान में डेरा डाल के निवास करने, रात्रि के समय सन्दिग्ध रूप से घूमते हुए पाए जाने, क्षेत्र में गंदगी फैलाने लड़ाई झगड़ा कर अशांति फैलाने, चोरी व अन्य अपराध कारित करने की आशंका होने आदि के सम्बंध में क्षेत्रवासियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा थाना आकर मौखिक अथवा फ़ोन के माध्यम से सूचना दी गई थी।
इन सूचनाओं के आधार पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी केशकाल ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में बाहरी मुसाफिरों के विरुद्ध कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मुहिम चलाकर थाना क्षेत्र में घूम रहे मुसाफिरों का सत्यापन किया गय। क्षेत्र में उनकी उपस्थिति सन्दिग्ध प्रतीत होने से 11 नफ़र सन्दिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में थाना क्षेत्र में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु घूम रहे सभी बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन कर सन्दिग्ध पाए जाने पर सन्दिग्ध व्यक्तियों पर कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।