केशकाल | पुलिस ने वन वे कर शुरू किया ट्रकों का डायवर्सन, डायवर्टेड रुट से भेजने में पुलिस को करनी पड़ रही है मिन्नतें…
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल घाटी में शनिवार से गड्ढों को भरने का काम शुरू कर दिया गया है। ऐसे में घाट में वाहनों की संख्या को कम करने के लिए केशकाल पुलिस ने शनिवार सुबह से जगदलपुर से रायपुर की ओर जाने वाली मालवाहक वाहनों को विश्रामपुरी मार्ग होते हुए बोराई- धमतरी की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। वहीं रायपुर से जगदलपुर की ओर आने वाली मालवाहक वाहनों को फिलहाल घाटी की ओर से ही आवागमन करने की अनुमति दी गई है। शेष सभी छोटी कारें व यात्री बसें पूर्व की भांति घाट के मार्ग से ही आवागमन कर रहे हैं।
बता दें कि केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल के द्वारा विश्रामपुरी चौक में 4-5 जवान तैनात किए गए हैं। जो कि ट्रकों को डायवर्टेड रुट से भेजने का काम कर रहे हैं। ऐसे में कुछ ट्रक चालक पुलिस की बात मान कर आसानी से डायवर्टेड रुट की ओर बढ़ जाए रहे हैं। लेकिन कुछ ट्रक चालक ऐसे भी हैं जिन्हें मनाने के लिए पुलिस को हाथ जोड़ कर मिन्नतें भी करनी पड़ रही हैं। अब देखना होगा कि घाट में पूरी तरह आवागमन बंद करने को लेकर प्रशासन कब तक गाइडलाइंस जारी करता है। और ट्रक परिवहन संघ प्रशासन के इस निर्णय पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।