March 25, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

केशकाल | वार्षिक मेला व ईद पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई संपन्न, सर्वसम्मति से लिये कुछ महत्वपूर्ण फ़ैसले…

Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद- उल- फितर तथा केशकाल में होने वाले वार्षिक मेला के मद्देनजर केशकाल तहसील कार्यालय में एसडीएम अंकित चौहान व एसडीओपी अरुण नेताम की मौजूदगी में नगर के जनप्रतिनिधियों, समाज प्रमुखों, गणमान्य नागरिकों व पत्रकारों की मौजूदगी में शांति समिति की बैठक आहूत की गई थी। इस दौरान एसडीएम अंकित चौहान ने कहा कि आप सभी सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण रूप से ईद उल फितर का पर्व मनाएं। इसके साथ ही वार्षिक मेले में होने वाली पार्किंग, पेयजल, बिजली समेत अन्य सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर भी थाना प्रभारी एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी से चर्चाएं हुईं।

  • इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष बिहारीलाल शोरी, उपाध्यक्ष भूपेश सिन्हा, पार्षद पंकज नाग, हर्षा कोठारी, पुंजलता मरकाम, नम्रता भारद्वाज, महेश तारम, तहसीलदार विजय मिश्रा, सीएमओ नामेश कावड़े, थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान, समेत समस्त पार्षदगण, समाज प्रमुख एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *