केशकाल | पटवारी मंजुल घोड़ेश्वर पर लगा रिश्वत लेकर वन अधिकार पट्टा बनाने का आरोप ! तहसीलदार ने दिए जांच के निर्देश….
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:– केशकाल तहसील अंतर्गत ग्राम बांडापारा के बड़ी संख्या में ग्रामीण सोमवार को गांव की एक समस्या लेकर केशकाल तहसील कार्यालय पहुंचे थे। ग्रामीणों ने तहसीलदार को एक आवेदन भी दिया है। इस आवेदन में उल्लेख किया गया है कि हल्का नं. 15 के पटवारी मंजुल घोड़ेश्वर के द्वारा ग्रामवासियों को सूचना दिए बिना ही बांडापारा निवासी कुंवरसिंह कुलदीप को वन अधिकार पट्टा जारी कर दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पटवारी के द्वारा ग्रामीणों से घूस लेकर व अपनी मनमर्जी से 5-10 वन अधिकार पट्टा भी बनवाया गया है, जिसकी सूचना सरपंच व किसी ग्रामीण को भी नहीं दी गई है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद होगी कार्यवाही- तहसीलदार
इस सम्बंध में केशकाल तहसीलदार विजय मिश्रा ने बताया कि ग्राम बांडापारा के ग्रामीणों से पटवारी मंजुल घोड़ेश्वर के सम्बंध में एक शिकायत प्राप्त हुई है। मैंने राजस्व निरीक्षक को 3 दिनों के भीतर मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट आने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
मुझ पर लगे सारे आरोप बेबुनियाद हैं- पटवारी
वहीं सम्बंधित पटवारी मंजुल घोड़ेश्वर से इस बारे में पूछने पर उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ग्रामीणों के द्वारा आवेदन में जिस पट्टे का उल्लेख किया गया है वह वन अधिकार पट्टा 2007-2008 में जारी हुए है। मैंने केवल शासन के आदेशानुसार वन अधिकार पुस्तिका जारी किया है। मेरे द्वारा पुस्तिका जारी करने के लिए कोई राशि नहीं ली गई है। ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए आरोपी बेबुनियाद हैं।