August 24, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

केशकाल | नलाझर में हुई कथित मुठभेड़ पर मुरिया समाज ने जारी किया वक्तव्य ! प्रांतीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर के बयान की मुरिया समाज जिलाध्यक्ष ने की निंदा….

Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नलाझर में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई कथित मुठभेड़ के मामले में बीते कुछ दिनों से कांग्रेस और भाजपा के बीच चल रही राजनीतिक के साथ साथ अब एक सामाजिक एंगल भी सामने आया है। जहां बीते दिनों सर्व आदिवासी समाज के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर के नेतृत्व में हुई प्रेस कांफ्रेंस में मुरिया समाज के जिलाध्यक्ष धनीराम सोरी के वक्तव्य डाले जाने की बात को लेकर जिलाध्यक्ष धनीराम सोरी ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के अपना वक्तव्य दिया है।

मुरिया समाज के जिलाध्यक्ष द्वारा जारी विज्ञप्ति पढ़िए-

प्रकाश ठाकुर सर्व आदिवासी समाज का संभागीय अध्यक्ष हैं किसी राजनीति पार्टी के वक्ता ना बने कोण्डागांव जिले में हम सक्षम हैं। उनके द्वारा कल जो प्रेस नोट जारी किया गया है उसमें जिला अध्यक्ष मुरिया समाज धनीराम सोढ़ी ने प्रेस को संबोधित किया ऐसा लिखा गया, यह मनगढंत और बेबुनियाद है। मेरे द्वारा प्रेस को कोई भी व्यकतव्य नही दिया गया है, क्योंकि नालाझर विषय पर बंगा राम सोड़ी के नेतृत्व में जो जांच कमेटी बनाई गई थी उस कमेटी का जांच रिपोर्ट को सर्व आदिवासी समाज के जिला अध्यक्षों कोरकमेटी मेम्बर्स और जांच समिति के सदस्यों के बिना चर्चा का संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर प्रेस नोट जारी कर रहे हैं।

धनीराम सोरी जिला अध्यक्ष मुरिया ने फर्जी मुठभेड़ पर प्रेस को संबोधन किया यह कथन सरा सर गलत है मैं इसका निन्दा करता हूं। मैं सर्व आदिवासी समाज भवन कोण्डागांव में उपस्थित था, लेकिन मुझे उनके प्रेस वार्ता के विषय में कोई जानकारी नहीं थी और ना ही मेरे द्वारा कोई वक्तव्य नहीं दिया गया है। यह जांच का विषय है और अभी प्रशासनिक जांच जारी है। जांच पूरी होने तक किसी भी प्रकार का राजनीति नहीं होनी चाहिए चाहे कोई भी क्यूं ना हो किसी को जल्दबाजी करने की आवश्यकता नहीं है। सबसे पहले अच्छे से अच्छे अस्पताल में ईलाज हो परिवार को न्याय और, सरकारी नौकरी मिले यही मेरी व्यकतव्य और मांग है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *