KESHKAL | बायपास सड़क का निरीक्षण करने 7 किलोमीटर पैदल चले विधायक नीलकंठ टेकाम, NH के अधिकारियों के साथ बनाई रूपरेखा….
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- बस्तरवासियों के द्वारा दशकों से की जा रही केशकाल बायपास की मांग को लेकर राहत भरी खबर आ रही है। पिछले 8 वर्षों से बंद पड़े केशकाल बायपास मार्ग में अब निर्माण कार्य शुरू होने की आस जगी है।
लोकसभा चुनाव खत्म होते ही केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम का दौरा कार्यक्रम शुरू हो गया है। जिसके तहत आज विधायक टेकाम ने राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारियों व भाजपा नेताओं के साथ बायपास मार्ग की वस्तुस्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे। चूंकि उक्त मार्ग में कई जगहों पर मिट्टी कट गई है, ऐसे में चारपहिया वाहनों का पार होंना संभव नहीं था। जिसके चलते चिलचिलाती धूप में विधायक टेकाम ने लगभग 6-7 किलोमीटर पैदल ही चलकर बायपास मार्ग की भौगोलिक स्थिति को समझा। साथ ही जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू करवाने के लिए अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक रूपरेखा भी बनाई।
बहरहाल विधायक की संवेदनशीलता से आम जनता में बायपास को लेकर एक उम्मीद की किरण तो जाग उठी है, अब देखना होगा कि आखिर कब तक बायपास मार्ग में निर्माण कार्य पुनः शुरू होता है।
ये रहे मौजूद-
इस दौरान राजकिशोर राठी, भूपेश चंद्राकर, नवदीप सोनी, दुर्गेश कौशिक, जीतू साहू, मनीष राठी, जावेद मेमन, वसीम कच्ची एवं एनएच विभाग एसडीओ राकेश नेताम भी मौजूद रहे।