केशकाल | पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक की विधायक नीलकंठ टेकाम ने की सराहना ! कहा- पहलगाम हमले का बदला लेकर सरकार ने साहस दिखाया…

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल विधानसभा के विधायक नीलकंठ टेकाम ने पाकिस्तान पर की गई एयर स्ट्राइक पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने आतंकवादियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त करने का जो साहसिक कदम उठाया है वह सराहनीय है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि पहलगाम में पर्यटकों की हत्या का बदला लेकर भारत ने सही जवाब दिया है। साथ ही उन्होंने सरकार से अपील की कि पाकिस्तान पर और कड़ी कार्रवाई की जाए।
विधायक टेकाम ने कहा कि आज भारत देश का हर वर्ग हमारी सेना के साथ एकजुट होकर खड़ा है। यह भारत की एकता उर अखण्डता को प्रदर्शित करता है। यह पाकिस्तान पर किया गया भारत की ओर से अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला है। चूंकि पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा की गई घटना के मुकाबले यह कार्रवाई कम है। इसलिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अपील करता हूँ कि ऐसी ही कार्रवाई आगे भी जारी रखें, ताकि भविष्य में पाकिस्तान दोबारा ऐसी कायराना हरकत न करें।