March 4, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

केशकाल | वनाग्नि से जंगलों की रक्षा करने MLA व DFO ने ग्रामीणों को दिलाई शपथ, 262 लोगों को सोलर लाइट भी बांटी गई….

Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल वनमंडल अंतर्गत ग्राम कोहकामेटा में वन विभाग के द्वारा संयुक्त वन प्रबंधन समिति के माध्यम से जंगलों में लगने वाली आग पर अंकुश लगाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम शामिल हुए थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केशकाल डीएफओ गुरुनाथन एन. ने की। इस दौरान विधायक नीलकंठ टीकम के द्वारा ग्रामीणों को जंगलों को आग से बचाने व हमेशा पेड़ पौधों की रक्षा करने की शपथ दिलाई गई। साथी 262 ग्रामीण सोलर लैंप का वितरण भी किया गया। इस दौरान विधायक नीलकंठ के सामने गांव के गायता पुजारी के साथ मिलकर शीतला मंदिर प्रांगण के लिए तार फेंसिंग का भूमि पूजन भी किया है।



जंगलों को बचाने जनता की सहभागिता जरूरी- विधायक

इस संबंध में विधायक नीलकंठ टेकाम ने बताया की गर्मी के मौसम में जंगलों में लगने वाली आग पर रोकथाम लगाने के लिए केशकाल वन विभाग द्वारा गांव गांव जाकर बैठक, नुक्कड़ नाटक समेत अनेक प्रकार से पहल की जा रही है। इसी क्रम में आज कोहकामेटा गांव के लोगों को भी हमने जंगल की रक्षा करने की शपथ दिलाई है। चूंकि जंगल की रक्षा करने के लिए वनकर्मियों के साथ साथ ग्रामीणों की सहभागिता भी जरूरी है। ऐसे में ग्रामीणों से आग्रह भी किया है की जंगल की रक्षा करने में वन कर्मियों का सहयोग करें।



जानकारी के अभाव में आग लगा देते हैं ग्रामीण- डीएफओ 

केशकाल डीएफओ गुरुनाथन एन. ने बताया कि इन दिनों गर्मी के कारण जंगल में अक्सर आग लगने की शिकायतें मिलती रहती हैं। खास तौर पर जागरूकता के अभाव में ग्रामीण महुआ बीनने के लिए जंगल मे आग लगा देते हैं। जिससे जंगल को काफी नुकसान होता है। पेड़ पौधों का पुनरुत्पादन प्रभावित होता है साथ साथ फल, फूल, जंगली जानवरों को भी नुकसान होता है। जिससे जैव विविधता काफी ज्यादा प्रभावित हो रही है। इसलिए हम गांव गांव जाकर वन प्रबंधन समितियों के माध्यम से ग्रामीणों को वनों की रक्षा करने की शपथ दिला रहे हैं। साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों को सोलर लाइट भी बांटा गया है।


 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *