केशकाल | नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनजर प्रशासन- पुलिस ने निकाला फ्लैगमार्च, जनता से मतदान करने की अपील….

नीरज उपाध्याय/केशकाल:– केशकाल नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों के साथ साथ प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है। इसी क्रम में रविवार को केशकाल एसडीएम अंकित चौहान, एसडीओपी अरुण नेताम, थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र चौहान समेत प्राशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने नगर में फ्लैगमार्च निकाला। साथ ही जनता से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की।
इस सम्बंध में एसडीएम अंकित चौहान ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में कानून व्यवस्था बनाए रखने, शांतिपूर्ण रूप से चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवाने एवं आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए आज फ्लैग मार्च निकाला गया था। साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि अधिक से अधिक लोग घरों से निकले और स्वतंत्रत रूप से मतदान करें।