February 21, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

केशकाल | कांग्रेस की आमसभा में उमड़ा जनसैलाब, भाजपा व निर्दलीय प्रत्याशियों पर जमकर बरसे कांग्रेसी नेतागण….

Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल नगरीय निकाय चुनाव प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी पूरी ताकत झोंकती हुई नजर आई। पीसीसी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष अमीन मेमन के साथ कांग्रेसी पदाधिकारियों ने कांग्रेस के अध्यक्ष समेत 15 वार्डों के प्रत्याशियों के साथ नगर में पैदल रैली निकाल कर जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की। ततपश्चात बस स्टैंड में आमसभा आयोजित कर भारतीय जनता पार्टी एवं निर्दलीय प्रत्याशियों पर जमकर निशाना साधा।

इस दौरान पीसीसी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेशाध्यक्ष अमीन मेमन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का प्रत्येक प्रत्याशी जीत की ओर अग्रसर है। यदि भाजपा और निर्दलीय प्रत्याशियों के वोट जोड़ दिए जाएं तो भी कांग्रेस को हरा नहीं पाएंगे। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरे पूर्व कांग्रेसियों पर तंज कसते हुए अमीन मेमन ने कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा की बी टीम के रूप में काम कर रहे हैं। जिस प्रकार से कांग्रेस में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार की घोषणा होने से पहले ही बिहारीलाल शोरी कांग्रेस छोड़ कर चले गए। इससे साफ साबित होता है कि यह पूरी प्लानिंग के साथ हुआ है, भाजपा इन्हें फाइनेंस कर रही है।

अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पीताम्बर नाग ने कहा कि हम केशकाल नगर में सड़क, पानी बिजली, ड्रेन्सज सिस्टम के साथ साथ मिनी स्टेडियम, ऑडिटोरियम आदि बनवाने का विजन लेकर जनता के बीच जा रहे हैं। हमें जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है, हमें विश्वास है कि चुनाव परिणाम भी हमारे पक्ष में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *