July 9, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

केशकाल | मासूम लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल ! पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला….

Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल में लव, सेक्स और धोखा का मामला प्रकाश में आया है। जहां एक युवक द्वारा मासूम लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उनके साथ दुष्कर्म करने और अश्लील फ़ोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में केशकाल पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी अमान वीरानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त युवक केशकाल व आसपास के क्षेत्र की दर्जनों युवतियों को प्यार के झांसे में फंसाकर उन्हें ब्लैकमेल करता था और पैसे ऐंठता था।

ये है पूरा मामला-

इस बारे में जानकारी देते हुए केशकाल थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी अमान वीरानी पीडिता का अश्लील फोटो व विडियो बनाकर वॉयरल करने की धमकी देकर लगातार उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक शोषण कर रहा था। साथ ही अश्लील फोटो व विडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी देकर डरा धमका कर पैसे की माँग करता था। आरोपी अमान वीरानी पीडिता के अतिरिक्त भी कई लडकियों/महिलाओं से दोस्ती कर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाकर उनके अश्लील फोटो वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करता था और फोटो वीडियो को वॉयरल करने की धमकी देकर उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था। लगातार ब्लैकमेलिंग करने, पैसे की उगाही व शारीरिक शोषण से परेशान होकर पीडिता द्वारा कोण्डागॉव पुलिस के समक्ष आरोपी अमान वीरानी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करवाया था।

सुसंगत धाराओं के तहत दर्ज हुई रिपोर्ट-

पीड़िता की रिपोर्ट के आधार पर कोण्डागाँव पुलिस द्वारा तत्काल आरोपी के विरूद्ध धारा 64 (1), 64 (2) (ड), 308 (2). 324(4), 115(2), 351 (2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल-

प्रकरण पुलिस के संज्ञान में आते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक वॉय. अक्षय कुमार के निर्देशन मे एएसपी कौशलेंद्र देव पटेल व एसडीओपी अरूण कुमार नेताम के मार्गदर्शन में कोण्डागाँव पुलिस द्वारा तुरंत आरोपी के लोकेशन पर दबिश देकर आरोपी अमान वीरानी उम्र 24 वर्ष निवासी मस्जिद गली को घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया। आरोपी से पुछताछ करने पर उसने अपराध करना स्वीकार किया जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय केशकाल के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर पेश कर जेल भेज दिया गया है। साथ ही उक्त प्रकरण में साक्ष्य संकलन किया जा रहा है।

इनकी रही अहम भूमिका-

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी केशकाल ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान, स.उ.नि हेमंत देवांगन, स.उ.नि सुमित्रा सेठिया, प्र.आर. ललित नेताम, प्र.आर. संजय बिसेन, आर. सोनल यादव एवं बतौर सहयोगी थाना प्रभारी कोण्डागाँव टामेश्वर चौहान, साइबर सेल से उनि अमिताभ खाण्डेकर, आर. संतोष कोडोपी, आर. बिज्जू यादव, आर. गिरजू शोरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *