August 11, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

केशकाल | स्टेट बैंक में पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करवाने पार्षदों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन…

Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- भारतीय स्टेट बैंक परिसर में इन दिनों वाहन पार्किंग को लेकर अव्यवस्थाओं का आलम है। बैंक आने वाले ग्राहकों द्वारा सड़क किनारे, आसपास की दुकानों व गलियों में बेतरतीब पार्किंग कर देने के कारण आसपास के लोगों व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर आज नगर पंचायत के पार्षद सोहेल रजा, पार्षद पति मोहसिन खान एवं पुंजलता मरकाम ने केशकाल एसडीएम अंकित चौहान को ज्ञापन सौंप कर पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करवाने का आग्रह किया है।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद सोहेल रजा ने बताया कि स्टेट बैंक के सामने अव्यवस्थित पार्किंग के कारण आसपास के दुकानदारों व विशेष रूप से बैंक के बगल से जाने वाली गली में निवासरत लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। यहां छोटी बड़ी सड़क दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं। इस समस्या को लेकर लोगों ने शाखा प्रबंधन से से शिकायत भी की लेकिन उन्होंने भी कोई सकारात्मक जवाब नहीं दिया।इसलिए हमने आज एसडीएम साहब को ज्ञापन देकर समस्या का समाधान करवाने की अपील की है। उम्मीद है कि प्रशासन की मदद से जल्द पार्किंग की व्यवस्था दुरुस्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *