केशकाल | कांग्रेस ने जारी की पर्यवेक्षकों की सूची, महंगू मरकाम को केशकाल व सगीर कुरैशी को मिली फरसगांव नगर पंचायत की जिम्मेवारी ! देखें आदेश….
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मंगलवार को पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने आदेश जारी करते हुए प्रदेश के 114 नगर पंचायतों के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी है। इसी तारतम्य में केशकाल नगर पंचायत में पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी महंगुराम मरकाम को दी गई है। वहीं सगीर अहमद कुरैशी को फरसगांव नगर पंचायत का पर्यवेक्षक बनाया गया है।
पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने आदेश जारी करते हुए यह भी बताया है कि पर्यवक्षकगण संबंधित नगरीय निकाय क्षेत्र का तत्काल दौरा कर जिला, शहर, नगर/ ब्लाक कांग्रेस कमेटियों सहित स्थानीय वरिष्ठ नेताओं का बैठक कर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा गठित प्रभारी / वार्ड समितियों से आपसी समन्वय बनाकर प्राप्त आवेदनों पर चर्चा करते हुए रायशुमारी- सहमति बनाकर जितने योग्य प्रत्याशी का नाम प्राथमिकता के अनुसार आवेदन की मूल प्रति प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करेंगे।