KESHKAL BREAKING | नवीन संकाय शुरू करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे महाविद्यालय के विद्यार्थी
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:– केशकाल के स्व. महेश बघेल जी दंडकारण्य महाविद्यालय में एम.एस.सी प्राणीशास्त्र व एम.ए हिंदी साहित्य विषय की नवीन संकाय के संचालन की मांगको लेकर महाविद्यालय विद्यार्थी सोमवार से केशकाल के आईटीआई चौक पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि विगत कई महीनों से लगातार निवेदन करने के बाद भी हमारी मांगे पूरी नहीं हो रही है इसलिए हम धरना प्रदर्शन करने पर बाध्य हो गए हैं। हमें उम्मीद है कि धरना देने से शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण होगा और हमारी मांगे भी पूरी होंगी।
समर्थन देने पहुंचे भाजपाइयों ने मांगों को बताया जायज
इधर धरने को समर्थन देने भाजपा मंडल अध्यक्ष रामेवश्वर उसेंडी, महामंत्री आकाश मेहता, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र बघेल, मण्डल अध्यक्ष भूपेश सिन्हा, पार्षद नवदीप सोनी समेत भाजपा के अन्य कार्यकर्ता धरना स्थल पहुंच चुके हैं। भाजपा नेताओं ने बच्चों की मांगों को जायज बताते हुए जल्द से जल्द मांगे पूरी करने का आग्रह किया है।
वहीं सूचना मिलते केशकाल एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, एसडीओपी भूपत धनेश्री, तहसीलदार आशुतोष शर्मा समेत प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। बच्चों से बातचीत का सिलसिला जारी है।