February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

KESHKAL BREAKING | धर्मान्तरित शव दफनाने से आक्रोशित ग्रामीण एनएच-30 पर करेंगे चक्काजाम, सौंपा ज्ञापन

Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत धनोरा के आँचलापारा में विगत दिनों धर्मान्तरित ईसाई परिवार द्वारा ग्रामीणों की अनुमति के बिना गांव में शव दफन करने के मामले को लेकर काफी विवाद हुआ था। इस मामले को लेकर अब ग्रामीण एक बार फिर आंदोलन पर उतारू हो गए हैं। शुक्रवार को धनोरा में ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार दयाराम साहू को एसडीएम शंकरलाल सिन्हा के नाम ज्ञापन सौंप कर आंदोलन की सूचना दी है।

जानकारी देते हुए धनोरा के वरिष्ठ ग्रामवासी सन्तोष उइके ने बताया कि आँचलापारा में मोहन उसेंडी की की मौत के बाद गांव के गांयता पुजारी को विश्वास में लिए बिना शव को दफन कर दिया गया था। जो कि लोगों की आस्था के खिलाफ है, तथा इससे गांव में महामारी एवं देवी प्रकोप होने की संभावना है। चूंकि लगातार ध्यानाकर्षण करनवाने के बाद भी शसन प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही नहीं कि गई है, ऐसे में धनोरा के समस्त ग्रामवासी आगामी 9 अक्टूबर को राष्ट्रीय राजमार्ग 30 बेड़मा चौक में उग्र आंदोलन एवं चक्काजाम करने वाले हैं। जिसकी पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *