January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

केशकाल | 24 घण्टे में गिरफ्तार हुए दोनों मोबाइल चोर, SP अक्षय कुमार द्वारा गठित स्पेशल टीम को मिली सफलता…

1 min read
Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल नगर के बस स्टैंड में स्थित गांधी मोबाइल दुकान में 1 नवंबर की रात को हुई चोरी के मामले में पुलिस को सफलता हासिल हुई है। एसपी वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन पर डीएसपी सतीश भार्गव व थाना प्रभारी विकास बघेल की अगुवाई में सायबर सेल और केशकाल पुलिस की संयुक्त टीम ने 24 घण्टे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से मोबाइल और पैसों की शत प्रतिशत रिकवरी भी कर ली गई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बता दें कि केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरगांव निवासी प्रार्थी जितेंद्र गांधी ने दिनांक 02/11/2024 की सुबह केशकाल थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाया कि दिनांक 01/11/2024 व 02/11/2024 की मध्यरात्रि को प्रार्थी के मोबाइल दुकान पर किसी अज्ञात बोर के द्वारा मोबाइल एवं काउंटर में रखे नकदी पैसे करीबन 20,000 रुपए को किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करने की सूचना प्राप्त हुई है। जिससे थाना स्टाफ मौका मुआयना कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 331 (4) एवं 305 (ए) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया एवं घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया। जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री वाय अक्षय कुमार (भापुसे) के निर्देशानुसार अत्तिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.डी पटेल के मार्गदर्शन पर ब‌न्विभागीय अधिकारी पुलिस भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में अज्ञात चोरो की पतासाजी हेतु थाना प्रभारी निरी विकास बघेल के साथ जिला सायबर सेल के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित करते हुए अज्ञात चोरों की पतासाजी शुरू की गई।

केशान पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम ने ततपरता दिखाते हुए तकनीकी संसाधनों की मदद से घटना में संलिप्त दोनों आरोपियों की पता तलाश शुरू की। इस दौरान सीसीटीवी फुटेन एवं चोरी किए गए मोबाइल की आईएमईआई नम्बर के माध्यम से पुलिस को सूचना गिनी कि संदेही सोनू उर्फ गोपाल यादव जो बिगत 3 वर्षों से केशकाल में ही किराए के मकान में निवासरत है उसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपी सोनू यादव से पूछताछ करने पर उसने अपने दोस्त संतोष विश्वकर्मा के साथ मिलकर घटना दिनांक की मध्यरात्रि को गांधी मोबाइल में शटर को उठाकर अंदर घुसकर अलग अलग कंपनी के मोबाइल 6 नग एवं काउंटर में रखे चिनार नगद रुपए को चोरी करना स्वीकार किए। संदेही आरोपी सोनू यादव उर्फ गोपाल से 03 मोबाइल तथा नकद 6708 बरामद किया गया। तथा आरोपी संतोष विश्वकर्मा के कब्जे से 3 नग मोबाइल व नकदी 10860 रुपए कुल जुमला 3,25,000 रु. बरामद किया गया।

दोनों आरोपियों के द्वारा अपराध करना स्वीकार करने के परिणास्वरूप आरोपियों को आज दिनांक 03/11/2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया जा रहा है। सम्पूर्ण कार्यवाही में साइबर सेल प्रभारी डीएसपी सतीश भार्गव, थाना प्रभारी निरी विकास बघेल, उपनि संजय ब‌ट्टी स.उ.नि हेमंत देवांगन, प्र आर. माधुरी रावते, प्र.आर. अजय बघेल, ऋतुराज सिंह ललित नेताम, आर. अजय देवांगन, संतोष कोदोगी, बीजू यादव, अमित मण्डावी, अहिल्या यादव, उमेश मानिकपुरी, मनोहर निषाद की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *