केशकाल | प्रशासन-पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को दिया अल्टीमेटम, शनिवार के बाद होगी एकपक्षीय कार्यवाही…..
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:–
केशकाल नगरीय क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में दोनों ओर दुकानदारों व नगरवासियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर अब प्रशासन व पुलिस के अधिकारी अब एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। बुधवार रात केशकाल एसडीएम अंकित चौहान, एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री एवं थाना प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने पुलिस टीम फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने एनएच 30 के किनारे बेतरतीब खड़े वाहनों, अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों, बस के एजेंट्स एवं समस्त नगरवासियों को नियमों का पालन करने एवं जल्द से जल्द अतिक्रमण हटवाने के लिए चेतावनी दी गई।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए एसडीएम अंकित चौहान ने बताया कि केशकाल नगरीय क्षेत्र में दुकानदारों के द्वारा एनएच 30 के किनारे अतिक्रमण करने की शिकायत प्राप्त हो रही थी। इसके अलावा सड़क के किनारे बेतरतीब खड़ी वाहनों के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही थी। वहीं यात्री बसों के चालक बस स्टैंड में प्रवेश न करते हुए सड़क के किनारे ही सवारी को चढ़ाने व उतारने का काम कर रहे थे। इन समस्त शिकायतों के मद्देनजर आज पुलिस व प्रशासन की टीम ने नगर में पैदल फ्लैग मार्च किया। इस दौरान हमने नगरवासियों, दुकानदारों एवं बस के एजेंटों को शनिवार तक का अल्टीमेटम दिया है। शनिवार की शाम पुनः फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। यदि दुकानदारों व नगरवासियों के द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो उनके विरुद्ध जप्ती एवं जुर्माने का साथ एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी। जिसकी पूर्ण जवाबदेही स्वयं दुकान एवं मकान मालिक की होगी।
आपको बता दें कि इससे पहले भी केशकाल में प्रशासन के द्वारा समय समय पर इस प्रकार की चेतावनी दी जा चुकी है। लेकिन नगरवासियों पर प्रशासन के अल्टीमेटम का कोई असर देखने को नहीं मिला था। वहीं कुछ दिनों के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा भी इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया जाता है। इसी का परिणाम है कि आज भी केशकाल नगर के अधिकांश दुकानदारों के द्वारा एनएच की ओर अतिक्रमण किया जा चुका है। अब देखना होगा कि वर्तमान एसडीएम अंकित चौहान व एसडीओपी भूपत सिंह शनिवार को किस प्रकार से कार्यवाही करते हैं।