KESHKAL ACCIDENT UPDATE | सड़क दुर्घटना में मृत शिक्षकों को सीएम ने दी श्रद्धांजलि, चुनाव आयोग ने स्वीकृत किया अनुग्रह राशि
1 min readनीरज उपाध्याय/केशकाल:- राष्ट्रीय राजमार्ग 30 बहिगांव के समीप बुधवार अलसुबह एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। जिसमें मतदान कार्य सम्पन्न करवा कर वापस लौट रहे तीन शिक्षकों की मौत हो गई थी। इस घटना पर कोंडागांव कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी के निर्देशन पर केशकाल डीएफओ गुरुनाथन एन, जनपद सीईओ रामेश्वर महापात्र, जिला शिक्षा अधिकारी मधुलिका तिवारी समेत अन्य अधिकारियों ने मृत शिक्षकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त किया। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 50 हजार रुपए का अनुग्रह राशि प्रदान किया गया।
सीएम ने ट्वीट कर दी श्रद्धांजलि –
उक्त घटना पर मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि केशकाल में निर्वाचन कार्य से लौट रहे तीन मतदानकार्मियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है। इस हादसे में मृतक शिक्षक शिव नेताम, संतकुमार नेताम एवं हरेन्द उइके की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
चुनाव आयोग ने दी 15 लाख रुपए अनुग्रह राशि की स्वीकृति-
वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है कि कोंडागांव जिले में केशकाल में तीन निर्वाचन कर्मियों की दुर्घटना में मृत्यु होने के कारण नियमानुसार 15 लाख रुपए प्रति कर्मी के मान से कुल 45 लाख रुपए की अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि की स्वीकृति की जा रही है।