केशकाल | शहर के बीचोबीच खराब हुई विशालकाय ट्रेलर, रात में लग सकता है जाम, दुर्घटनाओं की भी आशंका….

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल शहर के कन्या शाला के समीप जगदलपुर से रायपुर की ओर कंटेनर लोड कर के जा रही विशालकाय ट्रेलर खराब हो गई है। चूंकि पहले ही एनएच 30 केशकाल शहर की हालत खराब है। ऐसे में सड़क के बीचोंबीच ट्रेलर के खराब होने से रात के वक्त जाम लगने एवं सड़क दुर्घटना होने की आशंका भी बनी हुई है।
हालांकि केशकाल थाना प्रभारी विकास बघेल ने मामले की सूचना मिलते ही जल्द से जल्द क्रेन की मदद से खराब ट्रेलर को किनारे हटवाकर आवागमन सुचारू रूप से बहाल करवाने की बात कही है।