केशकाल | पंचायत सचिवों और सरकार के बीच शुरू हुई आर या पार की लड़ाई ! आदेश जलाकर कहा- मांगे पूरी होते तक डटे रहेंगे….

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- छत्तीसगढ़ पंचायत सचिव संघ के बैनर तले केशकाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत सचिव शासकीयकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हैं। इससे ग्रामीण स्तर के पंचायतों का काम पूरी तरह से चरमरा गया है। इधर शासन ने सचिवों को 24 घण्टे के भीतर हड़ताल खत्म कर काम पर लौटने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश के बाद सचिव संघ में नाराजगी बढ़ गई और आक्रोशित सचिवों ने आदेश की प्रतियां जलाकर विरोध जताया है।
इस सम्बंध में सचिव संघ के जिलाध्यक्ष रमेश नेताम ने बताया कि प्रदेश के सभी ग्राम पंचायत सचिव 17 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। मोदी की गारंटी में हम सचिवों को 100 दिन के भीतर शासकीयकरण करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन डेढ़ साल बीत जाने के बावजूद हमारी मांग पूरी नहीं हुई है। इसीलिए जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी हम लोग हड़ताल पर ही बैठे रहेंगे।
महिला सचिव सुषमा नाग ने भी बताया कि गांव के विकास में सचिवों की अहम भूमिका रहती है। शासन की योजनाओं को जमीनी स्तर तक पहुँचाने और क्रियान्वयन करवाने में भी सचिवों का अहम योगदान होता है। जब भी जिला प्रशासन और राज्य सरकार का नाम होता है, वह हम लोगो के बदौलत ही होता है। हम तो अपना काम बखूबी पूरा करते हैं लेकिन सरकारें हमसे वादाखिलाफी करती है। अब हम सरकार से आर या पर की लड़ाई लड़ने के लिए मैदान में उतर गए हैं।