October 7, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

केशकाल | मवेशियों की अवैध तस्करी करते 3 आरोपी हुए गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर….

1 min read
Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अरंडी में पिकप वाहन में मवेशियों की अवैध तस्करी करते 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि घटना दिनांक को जब ग्रामीणों ने मवेशियों से भरी पिकप को रोका तो तीनों आरोपी पिकप छोड़ कर भाग गए थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को ढूंढ निकाला है। जिन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

बता दें कि विगत दिनांक 2 सितम्बर को प्रार्थी भोगेश्वर नाग पिता तारेश्वर नाग उम्र 23 वर्ष निवासी अरण्डी ने केशकाल थाना आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाक सितम्बर की रात 9:30 बजे अरण्डी बांध चौक शोभाराम नेताम के किराना दुकान में दोस्त रूपेश राजपूत, शिवदास मानिकपुरी, चन्द्रकांत कचलाम के साथ बैठे थे उसी समय पीकप क्रमांक- CG-07-CA-0803 में 7 गाय-बैल को गाड़ी में वध करने के उद्देश्य से परिवहन कर रहे थे। उक्त पीकप को रोकने पर पीकप में बैठे 3 व्यक्ति वाहन को छोड़कर भाग गये। जिसे वाहन पीकप में गाय बैल को छोड़कर भाग गये वाहन पीकप को गाय बैल सहित थाना लेकर आये हैं।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी विरेन्द्र नाग पिता बालसिंग नाग उम्र 26 वर्ष निवासी बनियागांव थाना धनोरा, संतोष नुरेटी पिता बैशाखू नुरेटी उम्र 25 वर्ष निवासी भोंगपाल थाना उरन्दाबेडा, ओमकार कोरार्म पिता मयाराम उम्र 19 वर्ष निवासी छिंदलीबेका थाना उरन्दाबेडा जिला कोण्डागांव का होना बताए। आरोपीगण घटना दिनांक को पीकप क्रमांक- CG-07-CA-0803 वाहन में 07 नग गाय-बैल को ले जाना स्वीकार किये।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशन व नव नियुक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के.डी. पटेल के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में उपरोक्त आरोपीगण को आज दिनांक 07.10.2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी केशकाल निरीक्षक विकास बघेल, सउनि कवल सिंह सोरी, सउनि हेमंत देवांगन, प्र.आर ईश्वर नेताम, आर. लीलेश्वर ध्रुव एवं जगेश नेताम की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *