केशकाल | ऑटो व बाइक के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, पुलिस ने दिखाई संवेदनशीलता, घायल को पहुंचाया अस्पताल
केशकाल:- केशकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत अड़ेंगा मार्ग में मंगलवार शाम लगभग 7 बजे मोटरसाइकिल एवं ऑटो के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है। जिसमें बाइकसवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना केशकाल पुलिस को दी। साथ ही 108 में कॉल कर एम्बुलेंस भी बुलाया। लेकिन काफी देर तक इंतजार के बाद भी एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह व थाना प्रभारी आनंद सोनी ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल घायल युवक को स्वयं ही पेट्रोलिंग वाहन में डालकर केशकाल अस्पताल भेजा।
बहरहाल केशकाल पुलिस की संवेदनशीलता के कारण घायल युवक समय से अस्पताल पहुंच गया है। जहां डॉक्टरों के द्वारा उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। चूंकि घायल युवक की स्थिति गम्भीर है, ऐसे में आवश्यकता पड़ने पर उसे हायर सेंटर रेफर भी किया जा सकता है। फिलहाल पुलिस ऑटो चालक के खिलाफ अग्रिम कार्यवाही कर रही है।