Kedar Kashyap Nephew Death | मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप की मौत

Kedar Kashyap Nephew Death | Minister Kedar Kashyap’s nephew Nikhil Kashyap dies
रायपुर। नया रायपुर में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें वन मंत्री और बीजेपी नेता केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप (22) की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 4:30 बजे मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में हुआ।
जानकारी के अनुसार, निखिल अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि निखिल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे के समय दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था।
निखिल के पिता पूर्व सांसद दिनेश कश्यप हैं और उसकी मां वेदवती कश्यप बस्तर जिला पंचायत की अध्यक्ष हैं। हादसे की खबर मिलते ही मंत्री केदार कश्यप और रायपुर एसएसपी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।