छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की सहायता करने वाले श्री मूर्ति की मदद के लिये बढ़ाया कौशल्या अकादमी ने हाथ
1 min read
छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की सहायता करने वाले श्री मूर्ति की मदद के लिये बढ़ाया कौशल्या अकादमी ने हाथ
श्री मूर्ति के परिजनों को बेंगलुरू वापस जाने में मदद कर रहे हैं कौशल्या अकादमी के संचालक
बेंगलुरू निवासी श्री मूर्ति जी ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर के ज़रिये समन्वय स्थापित कर छत्तीसगढ़ के श्रमिकों को वापस लौटने में मदद की थी। श्री मूर्ति के परिजन भी लॉकडाउन की वजह से रायपुर में फँसे हुए थे, उनके वापस जाने की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी। यह जानकारी मिलते ही रायपुर के कोचिंग संस्थान कौशल्या अकादमी के संचालकों ने मदद की पेशकश की। उन्होंने श्री मूर्ति से संपर्क कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली। फिर तद्अनुसार कौशल्या अकादमी के संचालकगण ने उनके वापस बेंगलुरू जाने की व्यवस्था की।
उल्लेखनीय है कि बेंगलुरू निवासी श्री मूर्ति ने कर्नाटक में फँसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों की बहुत मदद की थी। उनके लिये भोजन की व्यवस्था से लेकर बस व अन्य माध्यमों से एयरपोर्ट या स्टेशन तक पहुँचाना हो, उन्होंने सक्रियता से उनकी मदद की थी। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने उनके इन नेक कार्य की सराहना करते हुए कहा था कि निःस्वार्थ भाव से दूसरों की सेवा करने वाले स्वतः दूसरों के मार्गदर्शक बन जाते हैं। साथ ही उन्होंने श्री मूर्ति के परिजनों के सुखद व मंगलमय यात्रा की कामना की।