January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

केशकाल | दशहरा पर्व पर दादरगढ़ सीआरपीएफ कैम्प में हुआ कन्या भोज व भंडारा का आयोजन

1 min read
Spread the love

केशकाल:- शारदेय नवरात्र की दशमी तिथि दशहरा के अवसर पर दादरगढ़ स्थित सीआरपीएफ ई/188 बटालियन के कैम्प परिसर में बुधवार को पूजा पाठ, कन्या भोज एवं भंडारा का आयोजन किया गया था। जिसमे कम्पनी कमांडर राकेश कुमार रौशन समेत कम्पनी के सभी अधिकारियों व जवानों ने नौकन्याओं को भोजन करवा कर उन्हें श्रृंगार सामग्री भी भेंट किया।

इसके पश्चात समस्त ग्रामवासियों के लिए भंडारा प्रसादी का कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमे दादरगढ़ एवं आसपास के गांव से सैकड़ों ग्रामीणों ने आकर भोजन किया। वहीं सहायक कमांडेंट गुफरान अहमद केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह व थाना प्रभारी विनोद साहू ने भी इस कार्यक्रम में शामिल होकर भोजन प्रसादी ग्रहण किया। इस दौरान ई/188 बटालियन के निरीक्षक मुकेश बिश्ट, निरीक्षक दसई यादव, स.उ.नि. बारीक हुसैन, आर. उमेश दीक्षित समेत सभी जवान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *