September 21, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

कनिका कपूर की कोरोना वायरस की पांचवीं रिपोर्ट आई सामने, अस्पताल ने सिंगर के बारे में दी यह जानकारी

1 min read
Spread the love

कनिका कपूर की कोरोना वायरस की पांचवीं रिपोर्ट आई सामने, अस्पताल ने सिंगर के बारे में दी यह जानकारी

कोरोना नेगेटिव पाई गईं कनिका

@ thenewswave.com नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) कोरोना वायरस (Coronavirus) से ग्रसित हैं और लगातार उनका टेस्ट हो रहा है.अब उनको लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. उनका कोरोना वायरस का पांचवां टेस्ट निगेटिव आया है. हालांकि, डॉक्टरों का यह कहना है कि वो अभी हॉस्पिटल में ही रहेंगी. कनिका कपूर (Kanika Kapoor) का हाल ही में चौथा कोरोना वायरस टेस्ट हुआ था, जो पॉजिटिव आया था. बीते दिन उन्होंने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि उनकी हालत पहले से बेहतर है और वह आशा करती हैं कि उनका अगला कोरोनावायरस टेस्ट नेगिटिव आएगा.
‘बेबी डॉल’ फेम सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) की सेहत की जानकारी को लेकर संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के डायरेक्टर डॉक्टर आर.के धीमान ने एएनआई से बातचीत में बीते दिनों कहा था: “कनिका कपूर में अब कोई लक्षण नहीं दिख रहे, उनकी तबीयत पहले से स्थिर और अच्छी है. वह सामान्य रूप से भोजन ले रही हैं. मीडिया में जो सूचना फैलाई गई कि वह बहुत बीमार हैं, यह पूरी तरह गलत है.”

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) बीते 9 मार्च को लंदन से मुंबई लौटी थीं, इसके दो दिन बाद वह लखनऊ गईं और कई पार्टियों में भी शामिल हुईं. कनिका कपूर की लापरवाही को लेकर उत्तर प्रदेश में उन पर कई एफआईआर भी दर्ज की गई है. सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) पर कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर लापरवाही बरतने के लिए यूपी में तीन एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं. उनका जन्म भारत में हुआ था, लेकिन अब वह इंग्लैंड की निवासी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *