BJP ज्वाइन करने के बाद बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- अब कांग्रेस वो पार्टी नहीं रही, जो पहले थी
1 min readBJP ज्वाइन करने के बाद बोले ज्योतिरादित्य सिंधिया- अब कांग्रेस वो पार्टी नहीं रही, जो पहले थी
ज्योतिरादित्य सिधिया ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया था. बताया जा रहा है कि उन्हें भाजपा राज्यसभा भेजकर केंद्रीय कैबिनेट में शामिल कर सकती है.
thenewswave.com@नई दिल्ली: कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद बुधवार को भी मध्य प्रदेश में राजनीतिक उठापठक जारी है. जहां ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए हैं, वहीं भाजपा और कांग्रेस अपने अपने विधायकों को बचाने में जुटी हुई हैं. मध्य प्रदेश में संकट से घिरी कमलनाथ सरकार को सुरक्षित रखने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने कदमताल तेज कर दी है. इसी के चलते तीन बड़े नेताओं को दिल्ली से भोपाल भेजा जा रहा है. यह नेता हालात का अध्ययन कर पार्टी हाईकमान केा अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे. राज्य की कांग्रेस सरकार पूर्ण बहुमत वाली नहीं है, वह बसपा, सपा और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से चल रही है. इस स्थिति में 22 विधायकों द्वारा इस्तीफा दिए जाने के बाद सरकार के अल्पमत में आने के आसार है. 19 विधायक बैंगलुरु में है, वहीं तीन विधायक राज्य में भी है, एक विधायक बिसाहू लाल सिंह तो विधायक पद से इस्तीफा देने के साथ ही भाजपा के प्रदेश दफ्तर में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं.