January 7, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case | पुलिस की बड़ी कामयाबी, पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के चार आरोपी दिल्ली से दबोचे गए

1 min read
Spread the love

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case | Big success of police, four accused of journalist Mukesh Chandrakar murder case arrested from Delhi

रायपुर। बहुचर्चित पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में बड़ी सफलता हाथ लगी है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर समेत चार लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और लगातार जांच के आधार पर आरोपियों का सुराग लगाया। इसके बाद विशेष टीम ने दिल्ली में छापेमारी कर चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

कैसे हुई गिरफ्तारी? –

बताया जा रहा है कि आरोपी दिल्ली में छिपे हुए थे और पुलिस की विशेष टीम उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए थी। टीम ने सही मौके पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर पर हत्या का शक –

गौरतलब है कि मुख्य आरोपी रितेश चंद्राकर पर शक की सुई पहले दिन से ही घूम रही थी। मुकेश ने हाल ही में सड़क निर्माण परियोजना में घोटाले को लेकर एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी, जिसके बाद से उन्हें धमकियां मिल रही थीं।

आरोपियों को जल्द लाया जाएगा छत्तीसगढ़ –

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि चारों आरोपियों को जल्द ही छत्तीसगढ़ लाया जाएगा और आगे की जांच की जाएगी। पुलिस इस मामले में और भी कड़ियां जोड़ने में जुटी हुई है।

मुख्यमंत्री का बयान –

इस बड़ी गिरफ्तारी पर मुख्यमंत्री ने कहा, “मुकेश चंद्राकर की हत्या की जांच में पुलिस ने सराहनीय काम किया है। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।”

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *